WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ

Detailed explanations in West Bengal Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ offer valuable context and analysis.

WBBSE Class 6 Science Chapter 12 Question Answer – वर्ज्य पदार्थ

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर (Very Short Answer Type) : 1 MARK

प्रश्न 1.
घन से निकलने वाले कुछ वर्ज्य पदार्थ के नाम लिखो।
उत्तर :
प्लास्टिक बैग, पानी की बोतल, टूटी कुर्सी, सब्जी के छिलके, अंडे के छिलके।

प्रश्न 2.
कुछ जैव भंगुर पदार्थों के नाम लिखें।
उत्तर :
अंडे के छिलके, सब्जी का अंश, मछली का अंश, सड़े फल।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ

प्रश्न 3.
कुछ जैव अंभुगर पदार्थों के नाम लिखें।
उत्तर :
फेंकी हुई बैट्री, एास्टिक बैग, पानी की बोतल, सिरिंज।

प्रश्न 4.
किन पदार्थों का उपयोग घटाना चाहिए?
उत्तर :
प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक बोतल, ग्लास, प्लास्टर।

प्रश्न 5.
पुन: काम आने वाली कुछ वस्तुओं के नाम लिखें।
उत्तर :
सब्जी के छिलके, मछली का अंश, पैकेट।

प्रश्न 6.
पुन: उपयोग का क्या अर्थ है?
उत्तर :
फेकी हुई चीजों से कोई नई उपयोगी चीजे तैयार करना।

प्रश्न 7.
प्रत्याख्यान करना क्या है?
उत्तर :
स्वस्थ परिवेश के लिए वर्ज्य पदार्थ का उपयोग नहीं करना ही प्रत्याख्यान करना है।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ

प्रश्न 8.
प्रत्याखान करने वाली कुछ वस्तुओं के नाम लिखें।
उत्तर :
प्लास्टिक बैग, डीडीटी, प्लास्टर।

संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (Brief Answer Type) : 3 MARKS

प्रश्न 1.
वर्ज्य पदार्थ्य किसे कहते हैं?
उत्तर :
वे पदार्थ जो हमारे उपयोग के बाद वस्तुओं से अलग या कटकर बचे रह जाते हैं, उनका आगे हमारे लिए कोई उपयोग नहीं रहता है उसे वर्ज्य पदार्थ कहते हैं।

प्रश्न 2.
जैव भंगुर पदार्थ किसे कहते हैं?
उत्तर :
जो पदार्थ प्रतिक्रियाओं में नष्ट हो जाते हैं उन्हें जैव भंगुर पदार्थ कहते हैं।
जैसे – जीव का शरीर, हरी सब्जियों, कागज, फल इत्यादि।

प्रश्न 3.
जैव अभंगुर पदार्थ किसे कहते हैं?
उत्तर :
जो पदार्थ प्रक्रियाओं में नष्ट नहीं होते ऐसे पदार्थ को जैव अभंगुर कहते है ।
जैसे – प्लास्टिक निर्मित बोतल, प्लास्टिक बैग।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ

प्रश्न 4.
जैव अभंगुर किस प्रकार प्रदूषण फैलाता है?
उत्तर :

  • मिट्टी की उर्वरा शक्ति को नष्ट करता है।
  • जल प्रवाह गति को रोकता है।
  • इसमें मौजूद रासायनिक पदार्थ विभिन्न प्रकार से जल के वर्ण और गंध में परिवर्तन ला देता है।

प्रश्न 5.
कीटनाशक कैसा वर्ज्य पदार्थ है और यह किस प्रकार क्षति पहुँचाता है ?
उत्तर :
कीटनाशक खेती की जमीन से तैयार होने वाला वर्ज्य पदार्थ है। यह दीर्घ स्थायी दूषित जैव प्रतिरोध शक्ति को घटाने, आंतरिक ग्रंधियों की कार्य क्षमता का ह्रास करने में सक्षम है। फसलों को कीड़े-मकोड़े से बचाने के लिए डीडीटी का प्रयोग होता है। वह मधुमक्खी, रेशमकीट को मार डालता है, जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाता है।

प्रश्न 6.
हम अपने आस-पास के वर्ज्य पदार्थ को कैसे कम कर सकते हैं?
उत्तर :
हमें अपने आस-पास रखे हुए वर्जित पदार्थ का फिर से उपयोग करना होगा। इसके लिए एक परिकल्पना जरूरी है। इस काम के लिए 4R (Reduce, Refuse, Reuse, Recycle) पद्धति के द्वारा हम काम कर सकते हैं।

प्रश्न 7.
घर की अनुपयोगी तथा रसोई घर की अनुपयोगी वस्तुओं को तालिका में भरो।
उत्तर :

घर की अनुपयोगी वस्तुएँ रसोई घर की अनुपयोगी वस्तुएँ
1) सब्जी का टुकड़ा 1) केले के छिलके
2) प्लास्टिक का बैग 2) अंडे के छिलके
3) पानी की बोतल 3) मछली का अंश
4) टूटी हुई कुर्सी, टेबुल 4) सड़े फल
5) धातु की बनी टूटी मूर्ति 5) अखबार से बने ठोंगे

प्रश्न 8.
नीचे दी गई तालिका को पूरा करें ।
उत्तर :

आवर्जित पदार्थों की तालिका जगह घेरती है कि नहीं निर्दिष्ट वजन है या नहीं
सड़ा हुआ फल नहीं नहीं
बटन नहीं नहीं
थार्मोकोल के टुकड़े घेरती है निर्दिष्ट वजन है
पुरानी ब्लेड नहीं नहीं
मछली का अंश घेरती है निर्दिष्ट वजन है
फेंकी हुई बैटरी घेरती है निर्दिष्ट वजन है।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ

प्रश्न 9.
नीचे दी गई तालिका को पूरा करें ।
उत्तर :

चारों ओर फेंकी कुछ चीजों के नाम जो मिट्टी में मिल जाती हैं। कुछ दिन पड़ी रहने पर भी मिट्टी में नहीं मिलती लम्बे समय तक पड़े रहने
पर भी मिट्टी में नहीं मिलती
(i) केले का छिलका (i) टीन के डब्बे (i) प्लास्टिक की बोतल
(ii) अंडा का छिलका (ii) जूट का बैग (ii) कम्य्यूटर का कैबिनेट
(iii) परवल का छिलका (iii) अखबार से बने ठोंगे (iii) काँच के टुकड़े
(iv) मछली का अंश

प्रश्न 10.
वर्जित पदार्थ को कैसे वर्गीकृत किया जाता है?
उत्तर :
वर्जित पदार्थ जहाँ से तैयार होता है इसे वर्गीकृत किया जाता है।

  • घर से :- खाली बोतल, प्लास्टिक बैग
  • नगरपालिका एक पंचायत के डस्टबिन से :- टूटी हुई लाइट
  • कारखाने से तैयार वर्जित :- विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ, तेल, राख
  • व्यवस्था से तैयार वर्जित :- पैकेट, लकड़ी का बुरादा
  • स्वास्थ्य केन्द्र से तैयार वर्जित :- इंजेक्शन, सूई, ग्लब्स, प्लास्टर
  • घर बनाते समय उदभुत वर्जित :- पाइप का टुकड़ा, प्लास्टिक, एसवेस्टेस
  • खेती की जमीन से तैयार वर्जित :- डीडीटी
  • खेती की जमीन से तैयार वर्जित :- सडी हुई सब्जी, सड़े फल, मछली का अंश

प्रश्न 11.
दो बाल्टी में विभिन्न प्रकार के वर्जित पदार्थ अलग-अलग करके रखा है। उन वर्जित पदार्थों के किस-किस चीज को फिर से काम में लाया जा सकता है?
उत्तर :

फेंकी हुई चीज किस काम में उपयोगी
1) सब्जी का टुकड़े 1) जानवरों के भोजन के रूप में
2) सूखे पत्ते, सड़ा फल, मछली का अंश 2) कम्पोस्ट बनाने में
3) प्लास्टिक बोतल 3) पेन स्टैण्ड
4) कागज के बोर्ड 4) कूड़ेदान बनाने में
5) प्लास्टिक बैग 5) बार-बार उपयोग करना।

प्रश्न 12.
वर्जित पदार्थ के रोकथाम के क्या उपाय हैं?
उत्तर :

  • घर से निकलने वाले वर्ज्य पदार्थ जैसे फल, बगीचे के पत्ते, सब्जी आदि को एक गढ़ढे में इकट्ठा कर उससे जैविक खाद तैयार करना।
  • प्लास्टिक बैग की जगह जूट के बैग का प्रयोग करना।
  • लोगों को वर्जित पदार्थ के बारे में जागरूक करना।
  • वर्जित पदार्थ को किसी निर्दिष्ट स्थान पर फेंकना जिससे कारपोरेशन अथवा नगरपालिका की गाड़ी आकर ले जाए।

प्रश्न 13.
तालिका में मिलने वाले वर्जित पदार्थ में कौन जैवभंगुर तथा कौन जैव अभंगुर हैं एवं कौन हमारे काम में लगते हैं या नहीं नीचे की तालिका में भरें :-
उत्तर :
WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 9 साधारण यंत्र समूह 7

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर (Multiple Choice Question & Answer) : (1 Mark)

प्रश्न 1.
अंडे का छिलका क्या है?
(a) उपयोगी पदार्थ
(b) वर्ज्य पदार्थ
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) वर्ज्य पदार्थ।

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ

प्रश्न 2.
इनमें कौन वर्ज्य पदार्थ है?
(a) टेबल
(b) कुर्सी
(c) परवल का छिलका
(d) सभी
उत्तर :
(c) परवल का छिलका।

प्रश्न 3.
मछली का अंश कैसा वर्ज्य पदार्थ है?
(a) जैव भंगुर
(b) जैव अभंगुर
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) जैव भंगुर ।

प्रश्न 4.
इंजेक्शन कहाँ से निकला वर्ज्य पदार्थ है?
(a) खेती से
(b) घर से
(c) अस्पताल से
(d) बाजार से
उत्तर :
(c) अस्पताल से।

प्रश्न 5.
कल कारखाने से निकले पदार्थ करते हैं :
(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) ध्वनि प्रदूषण
(d) (a) और (b)
उत्तर :
(a) और (b)

प्रश्न 6.
घर बनाते समय निकला एक वर्ज्य पदार्थ है :
(a) प्लास्टिक का पाइप
(b) धुआँ
(c) सड़ी हुई सब्धी
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) प्लास्टिक का पाइप

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ

प्रश्न 7.
विभिन्न वर्ज्य पदार्थों का उपयोग कैसे किया जाता है?
(a) 2 R
(b) 3 R
(c) 4 R
(d) 5 R
उत्तर :
(c) 4 R

प्रश्न 8.
इनमें से कौन सी पद्धति 4 R में नहीं आती है?
(a) घटाना
(b) उपयोग
(c) पुन: उपयोग
(d) बढ़ाना
उत्तर :
(d) बढ़ाना ।

प्रश्न 9.
प्लास्टिक कैसा वर्ज्य पदार्थ है?
(a) जैव भंगुर
(b) जैव अभगुर
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(b) जैव अभंगुर

प्रश्न 10.
वर्ज्य पदार्थ के पुन: उपयोग से क्या होता है?
(a) नई चीजें बनाना
(b) प्रदूषण कम होना
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर :
(a) नई चीजें बनाना।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks) : (1 Mark)

1. वस्तुएँ घर में जगह ……… रहती हैं।
उत्तर : घेरकर

2. इनका निर्दिष्ट ……… होता है।
उत्तर : वजन

3. केले का छिलका एक ……… पदार्थ है।
उत्तर : वर्ज्य

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ

4. जो वर्ज्य पदार्थ मिट्टी में घुल जाते हैं वे ……… पदार्थ हैं।
उत्तर : जैव भंगुर

5. जो वर्ज्य पदार्थ मिट्टी में रहकर भी परिवर्तित नहीं होते वे ……… पदार्थ हैं।
उत्तर : जैव अभंगुर

6. खाली बोतल ……… से निकलने वाला ……… पदार्थ है।
उत्तर : घर, वर्ज्य

7. ……… निकलने वाला तेज वर्ज्य पदार्थ है।
उत्तर : कारखाना से

9. विभिन्न वर्ज्थ पदार्थ को ……… पद्धति से उपयोग में लाना होगा।
उत्तर : 4R

10. धातु को गलाकर नयी धातु बनाना ……… पद्धति है।
उत्तर : पुन: चक्रीय (Recycle)

सही मिलान करो :

प्रश्न 1.

A B
(i) बोतल (a) अस्पताल
(ii) लकड़ी का बुरादा (b) कारखाना
(iii) तेल (c) घर
(iv) डीडीटी (d) बाजार
(v) सड़ी हुई सब्जी (e) व्यवस्था से तैयार वर्जित
(vi) सूई, सीरिंज (f) खेती की जमीन से तैयार वर्जित

उत्तर :

A B
(i) बोतल (c) घर
(ii) लकड़ी का बुरादा (e) व्यवस्था से तैयार वर्जित
(iii) तेल (b) कारखाना
(iv) डीडीटी (f) खेती की जमीन से तैयार वर्जित
(v) सड़ी हुई सब्जी (d) बाजार
(vi) सूई, सीरिंज (a) अस्पताल

WBBSE Class 6 Science Solutions Chapter 12 वर्ज्य पदार्थ

प्रश्न 2.

A B
(i) प्लास्टिक वैग (a) प्रत्याख्यान करना
(ii) सब्जी के छिलके (b) पुन: उपयोग
(iii) धातु की नयी वस्तु बनाना (c) पुन: काम आती है
(iv) प्लास्टिक बोतल (d) घटाना।

उत्तर :

A B
(i) प्लास्टिक वैग (d) घटाना।
(ii) सब्जी के छिलके (c) पुन: काम आती है
(iii) धातु की नयी वस्तु बनाना (b) पुन: उपयोग
(iv) प्लास्टिक बोतल (a) प्रत्याख्यान करना

 

Leave a Comment